India Probable Playing XI For 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) शुक्रवार, 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है फैंस के मन में ये सवाल है कि दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने चाहते हैं तो बता दें कि खुद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) ने इसका जवाब दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रयान टेन डोशेट दिल्ली टेस्ट से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने जहां उन्होंने ये साफ किया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ राजधानी में होने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना कोई बदलाव किए मैदान पर उतर सकती है।
उन्होंने कहा, “हम टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ टीम इंडिया के लिए एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को तैयार करना है। जब हम विदेशों में जाकर सीरीज खेलते हैं तो हमारे लिए ये जरूरी हो जाता है कि क्या हमारे पास उस पॉजिशन के लिए खिलाड़ी है? पिछले मैच में हम नितीश रेड्डी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए थे ऐसे में अब उसको एक और मौका दिया जाना चाहिए। इससे टीम का संतुलन भी नहीं बिगड़ेगा। नितीश एक अच्छा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है।”