टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली ने मेहनत के दमपर आज सफलता की नई ऊचाइंयों को छुआ है। विराट आज बेशुमार दौलत के मालिक हैं और उनका लाइफस्टाइल भी काफी ज्यादा रॉयल है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विराट से जुड़ी ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिससे आपको मेहनत करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
विराट कोहली की एक पुरानी 2008 के दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर में विराट कोहली सीधे-साधे लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में गौर करने वाली बात है उनकी घड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट इस तस्वीर में जिस घड़ी को पहने हुए हैं उसकी कीमत महज 1900 रुपए है।
वहीं अब विराट की कलाई पर जो घड़ी नजर आती है वह काफी महंगी है। विराट जिस घड़ी को अब पहनते हैं उसकी कीमत 69 लाख 12 हजार रुपये है। इस घड़ी को बनाने में सोना, नीलम और हीरे का प्रयोग भी किया गया है। बता दें कि विराट कोहली लगातार पांचवें साल फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष सौ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।