India Women vs West Indies Women: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम ने रविवार (19 जनवरी) को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। जोशिता वी जे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम 13.2 ओवर में 44 रन पर ऑलआउट हो गई। केनिका कैसर ने 15 रन औऱ असबी कॉलेंडर ने 12 रन बनाए, लेकिन बाकी 9 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंची। टीम के तीन खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौंटी।
भारतीय टीम के लिए पारुणिका सिसौदिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आयुषी शुक्ला औऱ जोशिता वी जे ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।
#TeamIndia chased down the target of 45 runs in just 4.2 overs!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 19, 2025
A fantastic start for the defending champions to their campaign with a 9-wicket win over the West Indies! #U19WomensT20WConJioStar #MASWvINDW | TUE, 21st JAN, 12 PM on Disney+ Hotstar! pic.twitter.com/Xmbtuq4JcF