India vs England 4th T20I Concussion Subtitute: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथे टी-20 इंटरनेशऩल में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में शिवम दुबे को उनकी अर्द्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच के बाद शिवम दुबे एक और वजह से चर्चा का विषय बन गए। चौथे टी-20 मैच में उन्होंने बल्लेबाजी तो की लेकिन बल्लेबाजी के दौरान दो बार गेंद उनके हेल्मेट पर लगी जिसके बाद दूसरी पारी में वो फील्डिंग करने नहीं आए और कन्कशन के चलते उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल कर लिया गया। दुबे की जगह आए हर्षित राणा ने गेंद से कमाल दिखाया और तीन विकेट लेकर अपना इम्पैक्ट छोड़ा और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, मैच के बाद जोस बटलर इस कन्कशन सब्टिट्यूट से खुश नहीं थे। उन्होंने साफ कहा कि वो इस रिप्लेसमेंट को लाइक टू लाइक नहीं मानते। उन्होंने कहा, “या तो शिवम दुबे ने गेंद से 25 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी है या हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी में वाकई सुधार किया है। ये एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है, हम इससे सहमत नहीं हैं। ये खेल का हिस्सा है, मुझे अभी भी लगता है कि हमें मैच जीतना चाहिए था लेकिन हम इस फैसले से सहमत नहीं हैं।”
Jos Buttler and Alastair Cook react to India's concussion sub!#INDvENG #HarshitRana #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/h1aL6cv1C9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 31, 2025