Advertisement

चौथे टी-20 में मचा कन्कशन सब्टिट्यूट को लेकर मचा बवाल, जोस बटलर का भी फूटा गुस्सा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच के बाद एक नया बवाल सामने आया है। भारतीय टीम ने कन्कशन सब्टिट्यूट के तहत शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को शामिल किया लेकिन इसको लेकर काफी बवाल मचा।

Advertisement
चौथे टी-20 में मचा कन्कशन सब्टिट्यूट को लेकर मचा बवाल, जोस बटलर का भी फूटा गुस्सा
चौथे टी-20 में मचा कन्कशन सब्टिट्यूट को लेकर मचा बवाल, जोस बटलर का भी फूटा गुस्सा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 01, 2025 • 10:15 AM

India vs England 4th T20I Concussion Subtitute: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथे टी-20 इंटरनेशऩल में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में शिवम दुबे को उनकी अर्द्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 01, 2025 • 10:15 AM

इस मैच के बाद शिवम दुबे एक और वजह से चर्चा का विषय बन गए। चौथे टी-20 मैच में उन्होंने बल्लेबाजी तो की लेकिन बल्लेबाजी के दौरान दो बार गेंद उनके हेल्मेट पर लगी जिसके बाद दूसरी पारी में वो फील्डिंग करने नहीं आए और कन्कशन के चलते उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल कर लिया गया। दुबे की जगह आए हर्षित राणा ने गेंद से कमाल दिखाया और तीन विकेट लेकर अपना इम्पैक्ट छोड़ा और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Trending

हालांकि, मैच के बाद जोस बटलर इस कन्कशन सब्टिट्यूट से खुश नहीं थे। उन्होंने साफ कहा कि वो इस रिप्लेसमेंट को लाइक टू लाइक नहीं मानते। उन्होंने कहा, “या तो शिवम दुबे ने गेंद से 25 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ी है या हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी में वाकई सुधार किया है। ये एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है, हम इससे सहमत नहीं हैं। ये खेल का हिस्सा है, मुझे अभी भी लगता है कि हमें मैच जीतना चाहिए था लेकिन हम इस फैसले से सहमत नहीं हैं।”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे दुबे ने भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले एक आक्रामक अर्धशतक (53) लगाया। एक गेंद पहले (19.5) उन्हें हेलमेट पर गेंद लगी थी जिसके बाद भारत ने फील्डिंग के दौरान राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर उतारा। बटलर ने कहा कि वो इस मामले को देखेंगे क्योंकि इस मामले में कोई परामर्श नहीं हुआ। अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा, "इस मामले में कोई परामर्श नहीं हुआ। जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं सोच रहा था कि 'हर्षित किसकी जगह पर है' और मुझे बताया गया कि वो कन्कशन सब्सटीट्यूट है, जिससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत था, ये एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं है। उन्होंने (अंपायरों) कहा कि मैच रेफरी ने फैसला किया है इसलिए इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। हम इस बारे में स्पष्टता पाने के लिए जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी) से कुछ सवाल पूछेंगे।"

Advertisement

Advertisement