Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा की सेना ने रचा इतिहास, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई थी ये कारनामा

IND vs BAN Test: भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को धूल चटाकर कई रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने ये सीरीज 2-0 से जीती।

Advertisement
रोहित शर्मा की सेना ने रचा इतिहास, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई थी ये कारनाम
रोहित शर्मा की सेना ने रचा इतिहास, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई थी ये कारनाम (Indian Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 01, 2024 • 03:12 PM

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था जो कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पांचवें दिन 7 विकेट से हराकर जीता। इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना ने कई रिकॉर्ड तोड़े और एक ऐसा कारनामा भी कर दिखाया जो कि 147 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई भी दूसरी टीम नहीं कर पाई थी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 01, 2024 • 03:12 PM

7.36 की रनरेट से बनाए रन

Trending

कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ बांग्लादेश के गेंदबाज़ों पर पूरी तरह हावी दिखे और उन्होंने दोनों इनिंग को मिलाकर 7.36 की रन रेट से रन बनाए। इसी के साथ रोहित शर्मा की टीम वो पहली टीम बनी जो कि टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा कर पाई। उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम ने 7 की रन रेट से भी रन नहीं बनाए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था जिन्होंने साल 2005 में कैप टाउन टेस्ट के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 6.80 की रन रेट से रन ठोके थे।

साउथ अफ्रीका को पछाड़कर ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

इतना ही नहीं, कानपुर टेस्ट में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली चौथी टीम बन गई है। वो अब तक 180 टेस्ट मैच जीत चुके हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका जिन्होंने 179 टेस्ट जीते हैं उन्हें पछाड़ा है। इस लिस्ट में 414 टेस्ट जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर मौजूद है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है। साल 2013 से ही टीम इंडिया को घर पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिन्होंने 1994 से लेकर 2000 तक लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी।

भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर धूल चटाई है। कानपुर में 7 विकेट से जीत हासिल करने से पहले मेजबान टीम ने चेन्नई टेस्ट 280 रनों से जीता था।

Advertisement

Advertisement