भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था जो कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पांचवें दिन 7 विकेट से हराकर जीता। इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना ने कई रिकॉर्ड तोड़े और एक ऐसा कारनामा भी कर दिखाया जो कि 147 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई भी दूसरी टीम नहीं कर पाई थी।
7.36 की रनरेट से बनाए रन
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ बांग्लादेश के गेंदबाज़ों पर पूरी तरह हावी दिखे और उन्होंने दोनों इनिंग को मिलाकर 7.36 की रन रेट से रन बनाए। इसी के साथ रोहित शर्मा की टीम वो पहली टीम बनी जो कि टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा कर पाई। उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम ने 7 की रन रेट से भी रन नहीं बनाए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम था जिन्होंने साल 2005 में कैप टाउन टेस्ट के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 6.80 की रन रेट से रन ठोके थे।