26 अगस्त, अमेरिका (CRICKETNMORE) । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी ने बचे दिन का लुत्फ उठाने के लिए ‘मियामी हीट्स’ का दौरा किया। BREAKING: पाकिस्तान प्रशंसकों ने बनाया कोहली का घटिया मजाक
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ‘मियामी हीट्स’ में बास्केटबॉल खिलाड़ियों के साथ काफी वक्त बिताया। भारतीय टीम के खिलाड़ी खासकर शिखर धवन, अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने एक साथ ‘मियामी हीट्स’ में इन बास्केटबॉल खिलाड़ियों से मिलकर अपनी बातें शेयर की। क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म में गाएंगे गाना
इस मौके पर अश्विन ने ये भी कहा कि यहां आकर मुझे अपना बचपन याद आ गया , मैं स्कूली दिनों में बास्केटबॉल खेला करता था. यहां आकर मेरी यादें ताजा हो गई है। BREAKING: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होगा डे नाइट टेस्ट मैच