Advertisement

जब टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे ‘मियामी हीट्स’

26 अगस्त, अमेरिका (CRICKETNMORE) । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी ने बचे दिन का लुत्फ उठाने के लिए ‘मियामी हीट्स’ का दौरा किया।

Advertisement
जब टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे ‘मियामी हीट्स’
जब टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे ‘मियामी हीट्स’ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2016 • 03:40 PM

26 अगस्त, अमेरिका (CRICKETNMORE) । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 सीरीज की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी ने बचे दिन का लुत्फ उठाने के लिए ‘मियामी हीट्स’ का दौरा किया। BREAKING: पाकिस्तान प्रशंसकों ने बनाया कोहली का घटिया मजाक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2016 • 03:40 PM

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ‘मियामी हीट्स’ में बास्केटबॉल खिलाड़ियों के साथ काफी वक्त बिताया। भारतीय टीम के खिलाड़ी खासकर शिखर धवन, अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने एक साथ ‘मियामी हीट्स’ में इन बास्केटबॉल खिलाड़ियों से मिलकर अपनी बातें शेयर की। क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म में गाएंगे गाना

Trending

इस मौके पर अश्विन ने ये भी कहा कि यहां आकर मुझे अपना बचपन याद आ गया , मैं स्कूली दिनों में बास्केटबॉल खेला करता था. यहां आकर  मेरी यादें ताजा हो गई है। BREAKING: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होगा डे नाइट टेस्ट मैच

इसके अलावा शिखर धवन ने भी मियामी हीट्स में बिताए पल के बारे में बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगा। इन खिलाड़ियों से स्पोर्टस के बारे में बात करके काफी अच्छा लगा, और कैसे स्पोर्टस में टेक्नोलॉजी के सहारे किताना आकर्षक हो गया है। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

भारतीय टीम के तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार भी यहां आकर काफी खुश नजर आए और उन्होनें ने भी बाते शेयर करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों को देखना और उनके खेल के बारे में जानना काफी अच्छा अनुभव रहा है। आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज

इसके अलवा टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने नए देश में घूमने में समय बिताया तो कई ने शॉपिंक करते हुए अपना वक्त बिताया है।

यहां देखें फोटो..

Advertisement

TAGS
Advertisement