जब रवि शास्त्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, फैंस बोले- 'भाई, वैक्सीन ही थी ना आंखें कुछ और ही कह रही हैं'
भारतीय टीम इस समय अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। वहीं, पूरे देश में वैक्सीन ड्राइव भी जोरों पर चल रही है।
भारतीय टीम इस समय अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है। वहीं, पूरे देश में वैक्सीन ड्राइव भी जोरों पर चल रही है और इसी कड़ी में भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है।
शास्त्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाते हुए नजर आ रहे हैं। शास्त्री ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। महामारी के खिलाफ भारत के ध्वज को सशक्त करने के लिए अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद। COVID-19 टीकाकरण में अपोलो, अहमदाबाद में कांताबेन और उनकी टीम द्वारा दिखाए गए व्यावसायिकता से बेहद प्रभावित हूं।'
Trending
हालांकि, शास्त्री के इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही फैंस भी उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आए। एक फैन ने तो शास्त्री की पोस्ट पर कमैंट करते हुए लिखा कि, भाई कोरोना वैक्सीन ही थी ना, आंखें तो कुछ और ही बयां कर रही हैं।
Why no mask while vaccinating !!!
— Gunjan Chaubey (@gunjanchaube) March 2, 2021
इसके अलावा भी फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से भारतीय हेड कोच को ट्रोल कर रहे हैं।
Covid vaccine hi tha na? Your eyes and the euphoria indicate otherwise.
— Arpan (@ThatCricketHead) March 2, 2021
Sir subah subah nhe
— Vishal (@Vishal111tomar) March 2, 2021
Post vaccination pic.twitter.com/oflJHA6j3G
— Nitesh Bhadoria (@BhadoriaNitesh) March 2, 2021