भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और इंग्लैंड में लैंड होते ही भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती भी शुरू हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय खिलाड़ियों के इंग्लैंड में लैंड होने का एक वीडियो जारी किया है जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक साथी खिलाड़ी का चश्मा पहनने पर मजाक उड़ाते दिख रहे हैं।
भारतीय टीम और टीम के सभी सदस्य इंग्लैंड पहुंचने पर खुश नजर आए। अगर भारत को 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतनी है, तो तेज गेंदबाज बुमराह की भूमिका अहम होगी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी घातक गेंदबाजी की थी लेकिन उन्हें दूसरे छोर से बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला जिसके चलते भारत 3-1 से सीरीज हार गया लेकिन इंग्लैंड दौरे पर बुमराह उम्मीद करेंगे कि उन्हें बाकी गेंदबाजों का भी साथ मिलेगा।
वहीं, बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बुमराह साथी खिलाड़ी के मज़े लेते हुए नजर आ रहे हैं। वो वीडियो में अपने साथी को कहते हैं, "रात में बंदे ने चश्मे पहने हुए हैं।"
Touchdown UK #TeamIndia have arrived for the five-match Test series against England #ENGvIND pic.twitter.com/QK5MMk9Liw
— BCCI (@BCCI) June 7, 2025