IND vs AUS : दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कर सकती है 5 बड़े बदलाव, जडेजा की टीम में वापसी लगभग तय
भारतीय टीम एडिलेड के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला हार चुकी है और अब उसे मेलबर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलना है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, भारतीय टीम
भारतीय टीम एडिलेड के मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला हार चुकी है और अब उसे मेलबर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलना है।
Trending
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में कुल 5 बदलाव के साथ उतर सकती है। इसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि टेस्ट स्पेशलिस्ट हनुमान विहारी की जगह बाएं हाथ के बेजोड़ ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा टीम में शामिल हो सकते है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल टीम की ओपनिंग कमान संभालेंगे तथा शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
इन सब बदलाव के अलावा पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में फेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत का आना भी लगभग तय है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,"युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल टीम में शामिल हो सकते है। शुभमन गिल भी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे और वो चौथे नंबर पर विराट कोहली की जगह लेंगे। जडेजा फिट हो चुके है, ऐसे में हनुमा विहारी की जगह वो टीम में जगह बना सकते है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को भी अपनी जगह से हाथ धोना पड़ सकता है और उनकी जगह ऋषभ पंत के टीम में शामिल होने की पूरी संभावना है। चोटिल मोहम्मद शमी की जगह सैनी या सिराज में से कोई एक गेंदबाज लेगा।"
बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे बात करते हुए कहा कि नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज पहले से ही टीम में मौजूद है इसलिए अभी तक मैनेजमेंट ने मोहम्मद शमी का कोई रिप्लेसमेंट नहीं बुलाया है।