Video आईएएफ ऐरोबेटिक टीम से मुलाकात कर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का रहा ऐसा रिएक्शन, देखिए
10 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम से मुलाकात की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों की फोटो साझा की...
10 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम से मुलाकात की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों की फोटो साझा की जिसमें वो विमानचालकों से हाथ मिला रहे हैं। फोटो में टीम के कोच रवि शास्त्री, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विकेटकीपर ऋषभ पंत विमान चालकों से हाथ मिलाते दिख रहे हैं।
पंत और शास्त्री के पायलटों के साथ बात करते हुए भी एक फोटो साझा की गई है जिसमें गेंदबाजी कोच भरत अरुण, शार्दूल ठाकुर, शुभमन गिल और मनीष पांडे भी दिखाई दे रहे हैं।
Trending
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। दिल्ली में खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।
When #TeamIndia caught up with the Suryakiran Aerobatic Team of the Indian Air Force in Nagpur @Suryakiran_IAF
— BCCI (@BCCI) November 10, 2019
#suryakiran pic.twitter.com/HxxsHKzM45