Advertisement

'जब से धोनी गए हैं जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है', खुदको पर्मानेंट कप्तान मान चुके हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा है कि उन्हें वह भूमिका निभाने में कोई दिक्कत नहीं है जो एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने करियर के अंतिम चरणों में भारत के लिए निभाते थे।

Advertisement
Cricket Image for Team India T20 Captain Hardik Pandya On Ms Dhoni
Cricket Image for Team India T20 Captain Hardik Pandya On Ms Dhoni (Hardik Pandya on MS Dhoni)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 02, 2023 • 12:49 PM

Hardik Pandya on MS Dhoni: न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा है कि वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भूमिका का अनुकरण करने के अभ्यस्त हो रहे हैं। हार्दिक ने कहा है कि वो खेल को गहराई तक ले जाने और अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन पर ले जाने के दबाव को झेलने की चुनौती का फिलहाल लुत्फ उठा रहे हैं। हार्दिक पांड्या की बातों से साफ पता चल रहा था कि वो खुदको पर्मानेंट कप्तान मान चुके हैं और टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की कप्तानी (टी20 क्रिकेट में) से आगे निकल चुका है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 02, 2023 • 12:49 PM

हार्दिक ने ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे उस भूमिका को निभाने में कोई आपत्ति नहीं है, जो कहीं न कहीं माही निभाते थे। उस समय, मैं यंग था और मैदान के चारों ओर शॉट मारता था। लेकिन, जब से धोनी भाई चले गए हैं अचानक से वह जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। हमें रिजल्ट मिल रहे हैं। अगर मुझे थोड़ा धीमा खेलना है तो ठीक है।'

Trending

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, 'मुझे छक्के मारने में हमेशा मजा आता है। लेकिन यही जीवन है अब मुझे विकसित होना है। मैं साझेदारी में विश्वास करता हूं और अपने बैटिंग पॉर्टनर और टीम को कुछ आश्वासन और शांति देना चाहता हूं कि मैं वहां हूं। मैंने इनमें से सबसे अधिक मैच खेले हैं। मैंने सीखा है कि कैसे दबाव को झेलना है और निगलना है और यह सुनिश्चित करना है कि सब कुछ शांत ढंग से हो।'

यह भी पढ़ें: 'दामाद जी अच्छा खेले', सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को दी बधाई तो आने लगे ऐसे कमेंट

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। हार्दिक ने तीसरे टी20 मैच में ना केवल 4 विकेट झटके बल्कि बल्ले से महत्वपूर्ण 30 रनों की विस्फोटक पारी भी खेली। टीम इंडिया ने 2-1 से न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में शिकस्त दी है इससे पहले वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।

Advertisement

Advertisement