Advertisement

आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप के बाद मिताली राज को दिया ये चौंकाने वाला उपहार

24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने सोमवार (24 जुलाई) को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 टीम की घोषणा की है। भारत को दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचानें वाली मिताली राज को इस टीम की कप्तानी सौंपी

Advertisement
आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप के बाद मिताली राज को दिया ये चौंकाने वाला उपहार
आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप के बाद मिताली राज को दिया ये चौंकाने वाला उपहार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 24, 2017 • 06:33 PM

24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने सोमवार (24 जुलाई) को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 टीम की घोषणा की है। भारत को दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचानें वाली मिताली राज को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 24, 2017 • 06:33 PM

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम 12 साल में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2005 में मिताली राज की टीम फाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया का हाथों हार का सामना करना पड़ा था।  इसमें सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी, भारत और साउथ अफ्रीका की तीन-तीन और ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को शामिल किया है।

Trending

इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों में प्लेयर ऑफ द टमसिन ब्यूमॉन्ट, आन्या श्रब्सोल, विकेटकीपर सारा टेलर और बाएं हाथ के स्पिनर एलेक्स हार्टले शामिल हैं। वहीं भारत की तरफ से मिताली राज के अलावा हरमनप्रीत कौर और दीप्ती शर्मा शामिल हैं।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

साउथ अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और गेंदबाज मैरिज़ेन कप और कप्तान डेन वैन नेरेक को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आलराउंडर एलीसे पेरी को शामिल किया गया है।  इंग्लैंड की नेटली साइवर को टीम का बारहवां खिलाड़ी बनाया गया है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

इस टीम में से तीन खिलाड़ी पहले भी आईसीसी की महिला वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। मिताली राज और सारा टेलर 2009 वर्ल्ड कप में और आन्या श्रब्सोल 2013 वर्ल्ड कप में आईसीसी की टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

आईसीसी महिला विश्वकप 2017 (बल्लेबाजी क्रम में) की टीम:

टमसिन ब्यूमॉन्ट (इंग्लैंड) - 410 रन
लौरा वोलवार्ड (साउथ अफ्रीका) - 324 रन
मिताली राज (कप्तान) (भारत) - 40 9 रन
एलीसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया) - 404 रन और नौ विकेट
सारा टेलर (विकेटकीपर) (इंग्लैंड) - 396 रन, चार कैच और दो स्टंपिंग
हरमनप्रीत कौर (भारत) - 359 रन और पांच विकेट
दीप्ति शर्मा (भारत) - 216 रन और 12 विकेट
मैरिज़ेन कप (साउथ अफ्रीका) - 13 विकेट
डेन वैन नीरेक (साउथ अफ्रीका) - 99 रन और 15 विकेट
आन्या श्रब्सोल (इंग्लैंड) - 12 विकेट
एलेक्स हार्टले (इंग्लैंड) - 10 विकेट
नेटली साइवर (12 वां खिलाड़ी) (इंग्लैंड) - 369 रन और सात विकेट

Advertisement

TAGS
Advertisement