24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने सोमवार (24 जुलाई) को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 टीम की घोषणा की है। भारत को दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचानें वाली मिताली राज को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम 12 साल में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2005 में मिताली राज की टीम फाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया का हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसमें सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी, भारत और साउथ अफ्रीका की तीन-तीन और ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को शामिल किया है।
इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों में प्लेयर ऑफ द टमसिन ब्यूमॉन्ट, आन्या श्रब्सोल, विकेटकीपर सारा टेलर और बाएं हाथ के स्पिनर एलेक्स हार्टले शामिल हैं। वहीं भारत की तरफ से मिताली राज के अलावा हरमनप्रीत कौर और दीप्ती शर्मा शामिल हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS