IRE vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार, 7 अक्टूबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका को डबल झटका लगा है। दरअसल, टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी तीसरे वनडे से पहले बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस खबर की जानकारी दी गई है। उन्होंने ये खुलासा किया है कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण ये मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। बावुमा को कोहनी पर इंजरी हुई है जो कि आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी।
इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी तीसरा वनडे नहीं खेल सकेंगे। वो व्यक्तिगत कारणों के चलते वापस स्वदेश लौट गए हैं। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। बावुमा की जगह टीम में स्टार बल्लेबाज़ रीजा हेंड्रिक्स को जोड़ा गया है। ये भी जान लीजिए कि आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बावुमा की जगह रस्सी वैन डेर डुसेन टीम को लीड करते नज़र आएंगे।
Proteas Men’s One-Day International (ODI) captain Temba Bavuma has been ruled out of the third ODI against Ireland due to a soft tissue injury on his left elbow.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 6, 2024
The 34-year-old sustained the injury during the second ODI on Friday after landing on his elbow while making ground… pic.twitter.com/z9mzaCJ7Yi