Advertisement

अफ्रीकी टीम में बतौर बल्लेबाज़ जगह बनाने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी बने बवूमा

टिंबा बवूमा दक्षिण अफ्रीकी टीम में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ जगह बनाने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी बन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2015 • 04:56 AM
Temba Bavuma
Temba Bavuma ()
Advertisement

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE) । टिंबा बवूमा दक्षिण अफ्रीकी टीम में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ जगह बनाने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी बन गये हैं। बवूमा को बॉक्सिंग डे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए चोटिल क्वांटन डीकॉक के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका की लगभग 80% आबादी अश्वेत है, उसके बावजूद साल 1991 से लेकर अब तक दक्षिण अफ्रीकी टीम में महज 5 अश्वेत खिलाड़ी आ सके हैं। जिसमें से साल 2009 में मखाया एनटिनी के रिटायरमेंट के बाद कोई भी अश्वेत टीम का हिस्सा नहीं बन पाया है।

Trending


दक्षिण अफ्रीका ए टीम के ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान बबूमा ने 162 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के 68 मैचों में बवूमा ने 35 के औसत से 3631 रन बनाए हैं। टीम में चुने जाने के बाद बवूमा ने कहा कि मैं कई लोगों का प्रतीनिधित्व कर रहे हूं, और मैं सिर्फ खुद के लिए नहीं खेल रहा हूं। ये मेरे लिए बेहद खास मौका है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS