Temba Bavuma World Record: गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 400+ रनों से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की और दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ टेम्बा बावुमा ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक किसी भी कप्तान ने नहीं किया था। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीती और टीम इंडिया को घर पर उनकी सबसे बड़ी हार भी दे डाली।
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बुधवार (26 नवंबर) को भारत को 408 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह जीत साउथ अफ्रीका की टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे ज़्यादा अंतर से उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हराया था। लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी कहानी कप्तान टेम्बा बावुमा का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रहा, जो टेस्ट क्रिकेट में आज तक किसी ने नहीं किया था।
जी हाँ, टेम्बा बावुमा अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती 12 टेस्ट में एक भी मैच नहीं हारा। इन 12 टेस्ट में उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 11 मुकाबले जीते और एक मैच ड्रॉ रहा। इससे पहले इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान लिंडसे हैसेट के नाम 10-10 जीत थीं, लेकिन बावुमा ने यह रिकॉर्ड तोड़कर खुद को सबसे ऊपर पहुंचा दिया।