आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकाई है और इसके माध्यम से उन सभी ने एक लंबा सफर तय करते हुए अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। दुनिया की इस सबसे बड़े टी-20 लीग में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता और जब यह पूरा होता है तो किसी जादू से कम नहीं लगता।
आईपीएल 2021 से पहले 18 फरवरी को हुए नीलामी में देश-विदेश के कई खिलाड़ियों पर बोली लगी। कुछ को बड़ा दाम मिला तो कुछ को छोटी रकम में ही टीमों ने उठाया लेकिन जैसा भी हो आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर खुद का नाम आना किसी चमत्कार से कम नहीं होता।
कल बिकने वाले इन्हीं खिलाड़ियों मे से एक रहे सौराष्ट्र की ओर से खेलने वाले चेतन सकारिया। इन्होंने अपने जीवन में कई दुख और बाधाओं का पार करने के बाद क्रिकेट में अच्छा किया और आखिरकार इन्हें भी आईपीएल की नीलामी में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ में अपने खेमे में शामिल किया।