Advertisement

'तेरे भाई ने लारा की तरह मारा है', Noman Ali ने ब्रायन लारा से की खुद की तुलना; देखें VIDEO

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs NZ 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से पाकिस्तानी खिलाड़ी नौमान अली (Noman Ali) से जुड़ा एक मजे़दार वीडियो सामने आया है। दरअसल,...

Advertisement
'तेरे भाई ने लारा की तरह मारा है', Noman Ali ने ब्रायन लारा से की खुद की तुलना; देखें VIDEO
'तेरे भाई ने लारा की तरह मारा है', Noman Ali ने ब्रायन लारा से की खुद की तुलना; देखें VIDEO (Noman Ali)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 18, 2024 • 11:53 AM

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs NZ 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से पाकिस्तानी खिलाड़ी नौमान अली (Noman Ali) से जुड़ा एक मजे़दार वीडियो सामने आया है। दरअसल, मुल्तान टेस्ट के दौरान इंग्लिश टीम के खिलाफ बैटिंग करते हुए नौमान ने खुद की तुलना महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा (Brian Lara) से की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 18, 2024 • 11:53 AM

ये घटना पाकिस्तानी की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। मेजबान टीम अपने सात विकेट खो चुकी थी और अब मैदान पर आगा सलमान का साथ देने के लिए नोमान अली आ चुके थे। नोमान ने यहां बेन स्टोक्स के खिलाफ दूसरी बॉल पर फ्लिक करके सिंगल ले लिया था जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी आगा सलमान ने उनसे सवाल करते हुए ये पूछा कि 'खुद ही मारा है ये शॉट?'

Trending

ये सुनकर नोमान ने भी अपनी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, 'हां-हां, तेरे भाई में पूरा लारा वाला मारा है।' पाकिस्तानी खिलाड़ी का ये बयान सुनकर कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक सके और जोर-जोर से हंसते नज़र आए। आपको बता दें कि इस पारी में नोमान सिर्फ 3 बॉल ही खेल पाए और 1 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान मेहमान टीम पर भारी नज़र आ रही है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई है। बात करें अगर नौमान अली की तो उन्होंने पहली इनिंग में पाकिस्तान के लिए 28 ओवर करके 3 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी इनिंग में वो 13.2 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 45 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement