पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs NZ 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां से पाकिस्तानी खिलाड़ी नौमान अली (Noman Ali) से जुड़ा एक मजे़दार वीडियो सामने आया है। दरअसल, मुल्तान टेस्ट के दौरान इंग्लिश टीम के खिलाफ बैटिंग करते हुए नौमान ने खुद की तुलना महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा (Brian Lara) से की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ये घटना पाकिस्तानी की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। मेजबान टीम अपने सात विकेट खो चुकी थी और अब मैदान पर आगा सलमान का साथ देने के लिए नोमान अली आ चुके थे। नोमान ने यहां बेन स्टोक्स के खिलाफ दूसरी बॉल पर फ्लिक करके सिंगल ले लिया था जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी आगा सलमान ने उनसे सवाल करते हुए ये पूछा कि 'खुद ही मारा है ये शॉट?'
ये सुनकर नोमान ने भी अपनी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा, 'हां-हां, तेरे भाई में पूरा लारा वाला मारा है।' पाकिस्तानी खिलाड़ी का ये बयान सुनकर कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक सके और जोर-जोर से हंसते नज़र आए। आपको बता दें कि इस पारी में नोमान सिर्फ 3 बॉल ही खेल पाए और 1 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।
Salman: Khud he Mara Hena ye ?
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) October 17, 2024
Nomi Chacha: Han Han Pora Lara ki tarha mara hai Tere Bhaii Ne pic.twitter.com/jrOM6qZuSY