Advertisement

अभी अभी आई ये बड़ी खबर, चौथे टेस्ट से भी बाहर होगा यह खिलाड़ी

28 दिसंबर। भारत के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं बाना पाने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि उन्हें अब अगले साल होने वाले सीरीज के आखिरी

Advertisement
अभी  अभी आई ये बड़ी खबर, चौथे टेस्ट से भी बाहर होगा यह खिलाड़ी Images
अभी अभी आई ये बड़ी खबर, चौथे टेस्ट से भी बाहर होगा यह खिलाड़ी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 28, 2018 • 06:28 PM

28 दिसंबर। भारत के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं बाना पाने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि उन्हें अब अगले साल होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट में वापसी की उम्मीद नहीं है। 

एडिलेड और पर्थ में खेले गए दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण टीम प्रबंधन ने हैंड्सकॉम्ब के स्थान पर ऑलराउंडर मिशेल मार्श को टीम में मौका दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

इसके बाद हैंड्सकॉम्ब ने गुरुवार को बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से 70 रनों की पारी खेली। 

आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा था कि तीसरे टेस्ट में बेशक मिशेल मार्श आ गए हों लेकिन सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में हैंड्सकॉम्ब वापसी कर सकते हैं।

आईसीसी की वेबसाइट ने हैंड्सकॉम्ब के हवाले से लिखा, "पेन का यह कहना हमेशा से अच्छा रहता है। उनके लिए भी यह मुश्किल फैसला था। आखिरी टेस्ट में अगर पिच फ्लैट और स्पिन की मददगार रही तो मिशेल मार्श खेलेंगे क्योंकि हमें एक और गेंदबाज की जरूरत होगी। बाकी के बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं तो मेरी जगह नहीं बनती।"

इस बल्लेबाज ने कहा, "एक टी-20 की पारी पर टीम में वापसी की उम्मीद करना बेमानी है, लेकिन मैं अपनी तैयारी करूंगा और नेट्स में जमकर अभ्यास करूंगा। हैंड्सकॉम्ब ने पहले दो टेस्ट मैचों में 34, 14, 7 और 13 रनों की पारियां खेली थीं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 28, 2018 • 06:28 PM

Also Read
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने जीता दिल, माइकल क्लार्क ने कर दी बहुत बड़ी भविष्यवाणी

Advertisement
Advertisement

Advertisement