Advertisement
Advertisement
Advertisement

MLC 2023: टेक्सास सुपरकिंग्स का धमाकेदार आगाज़, पहले मैच में लास एंजिल्स नाइट राइड को 69 रनों से हराया

मेजर लीग क्रिकेट के पहले मैच में टेक्सास सुपरकिंग्स ने लास एंजिल्स नाइट राइडर्स को 69 रनों से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। इस मैच में कई सितारे चमके तो कई फ्लॉप रहे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 14, 2023 • 09:42 AM
MLC 2023: टेक्सास सुपरकिंग्स का धमाकेदार आगाज़, पहले मैच में लास एंजिल्स नाइट राइड को 69 रनों से हरा
MLC 2023: टेक्सास सुपरकिंग्स का धमाकेदार आगाज़, पहले मैच में लास एंजिल्स नाइट राइड को 69 रनों से हरा (Image Source: Google)
Advertisement

MLC 2023: मेजर क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसे फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स ने 69 रनों से जीत लिया। इस मैच में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने सुनील नारायण के इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन लगा दिए।देखें स्कोरकार्ड 

सुपरकिंग्स के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने 37 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली जबकि उनके साथी और कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेविड मिलर और कॉनवे ने मिलकर पारी को संभाला और ये सुनिश्चित किया कि सुपरकिंग्स की टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचे। कॉनवे के अलावा मिलर ने भी 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इन दोनों की पारियों के चलते ही सुपरकिंग्स की टीम 180 के पार पहुंचने में सफल रही।

Trending


नाइट राइडर्स के लिए अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए जबकि सुनील नारायण और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट मिला। इसके बाद एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत हद से ज्यादा खराब रही। ओपनर मार्टिन गुप्टिल और नंबर चार पर उतरे नितिश कुमार तो खाता तक नहीं खोल पाए जबकि इस मैच में ओपनिंग करने उतरे उन्मुक्त चंद और राइली रूसो सिर्फ 4-4 रन बनाकर आउट हो गए।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

नाइट राइडर्स की टीम पहली 19 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी थी ऐसे में यहां से मैच जीतने के लिए उन्हें किसी चमत्कार की जरूरत थी जो ना हो पाया।आंद्रे रसल ने लड़ने का कुछ जज्बा जरूर दिखाया लेकिन उनकी 34 गेंदों में 55 रनों की जुझारू पारी भी नाइट राइडर्स के लिए नाकाफी साबित हुई और पूरी टीम 14 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सुपरकिंग्स के लिए मोहम्मद मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा जोराल्ड कोएत्जी और रस्टी थेरोन ने भी 2-2 विकेट चटकाए।


Cricket Scorecard

Advertisement