MLC 2023: मेजर क्रिकेट लीग का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसे फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स ने 69 रनों से जीत लिया। इस मैच में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने सुनील नारायण के इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन लगा दिए।देखें स्कोरकार्ड
सुपरकिंग्स के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने 37 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली जबकि उनके साथी और कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेविड मिलर और कॉनवे ने मिलकर पारी को संभाला और ये सुनिश्चित किया कि सुपरकिंग्स की टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचे। कॉनवे के अलावा मिलर ने भी 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। इन दोनों की पारियों के चलते ही सुपरकिंग्स की टीम 180 के पार पहुंचने में सफल रही।
नाइट राइडर्स के लिए अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए जबकि सुनील नारायण और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट मिला। इसके बाद एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत हद से ज्यादा खराब रही। ओपनर मार्टिन गुप्टिल और नंबर चार पर उतरे नितिश कुमार तो खाता तक नहीं खोल पाए जबकि इस मैच में ओपनिंग करने उतरे उन्मुक्त चंद और राइली रूसो सिर्फ 4-4 रन बनाकर आउट हो गए।
Texas Super Kings starts MLC with a huge win!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 14, 2023
Full Scorecard @ https://t.co/geyrG8G4Lp#MLC2023 #TSKvLAKR #CSK #SuperKings pic.twitter.com/wyTKqm1lRu