Advertisement
Advertisement
Advertisement

The 6IXTY: हवा में उड़े रोवमैन पॉवेल, बाज़ की तरह गेंद पर झपटकर रोका छक्का-VIDEO

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे The 6ixty टूर्नामेंट में रोवमैन पॉवेल ने अपनी फील्डिंग एफर्ट से सभी का ध्यान खींचा है। रोवमैन पॉवेल ने सुपरमैन एफर्ट से टीम के लिए 3 रन बचाए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 27, 2022 • 12:26 PM
Cricket Image for The 6ixty Rovman Powell Stunning Six Save Watch Video
Cricket Image for The 6ixty Rovman Powell Stunning Six Save Watch Video (The 6ixty Rovman Powell)
Advertisement

The 6ixty: पावर हिटिंग के लिए जाने जाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने शुक्रवार को Jamaica Tallawahs और Barbados Royals के बीच खेले गए 6ixty टूर्नामेंट के छठे मैच के दौरान मैदान पर शानदार फील्डिंग कौशल का प्रदर्शन किया। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने गजब का शॉट खेला था जो पहली झलक में निश्चित छक्का प्रतीत हो रहा था।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेमन रीफर की गेंद पर सामने की तरफ बल्लेबाज ने गगनचुंबी शॉट खेला। छल्का तय था लेकिन, लॉन्ग-ऑन पर तैनात पॉवेल ने एकदम से हालात और जज्बात दोनों पलट दिए गेंद को सीमा रेखा पार जाने से रोकने के लिए फील्डर ने ऊंची छलांग लगाई और गेंद को सिक्स जाने से रोक लिया।

Trending


रॉयल्स का बल्लेबाज इस शॉट से केवल तीन रन ही बना सका। ऑन-एयर कमेंटेटर इयान बिशप और डैनी मॉरिसन को रोवमैन पॉवेल की तारीफ करते हुए भी सुना गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो रॉयल्स की पारी 9.5 ओवरों में 121 रनों पर ऑल-आउट हो गई। 

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो हैं सबसे बड़े संकटमोचक, हर बार बचाई डूबती टीम की नैया

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

जिसमें टेक्टर 18 गेंदों में 35 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।जमैका की टीम ने पहले खेलते हुए एमिर जोंगो के 68 रनों की पारी के बदौलत 10 ओवर में 162 रन बनाए। जवाब में बाराबाडोस की टीम इस मुकाबले को 41 रनों से हार गई। रेमन रीफर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रीफर ने 57 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट झटके।


Cricket Scorecard

Advertisement