The 6ixty: पावर हिटिंग के लिए जाने जाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने शुक्रवार को Jamaica Tallawahs और Barbados Royals के बीच खेले गए 6ixty टूर्नामेंट के छठे मैच के दौरान मैदान पर शानदार फील्डिंग कौशल का प्रदर्शन किया। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने गजब का शॉट खेला था जो पहली झलक में निश्चित छक्का प्रतीत हो रहा था।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेमन रीफर की गेंद पर सामने की तरफ बल्लेबाज ने गगनचुंबी शॉट खेला। छल्का तय था लेकिन, लॉन्ग-ऑन पर तैनात पॉवेल ने एकदम से हालात और जज्बात दोनों पलट दिए गेंद को सीमा रेखा पार जाने से रोकने के लिए फील्डर ने ऊंची छलांग लगाई और गेंद को सिक्स जाने से रोक लिया।
रॉयल्स का बल्लेबाज इस शॉट से केवल तीन रन ही बना सका। ऑन-एयर कमेंटेटर इयान बिशप और डैनी मॉरिसन को रोवमैन पॉवेल की तारीफ करते हुए भी सुना गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो रॉयल्स की पारी 9.5 ओवरों में 121 रनों पर ऑल-आउट हो गई।