Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस की जीत से सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास,IPL में पहली बाहर हुआ ऐसा

6 मई (CRICKETNMORE)| कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 55) के अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 06, 2019 • 11:10 AM
Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad (Twitter)
Advertisement

6 मई (CRICKETNMORE)| कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 55) के अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकता को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया और फिर एक विकेट खोकर 16.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। 

मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब इस जीत के बाद वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर भी पहुंच गई है। मुंबई की 14 मैचों में यह नौंवी जीत है और उसके 18 पॉइंट हो गए हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के भी 14 मैचों में 18 पॉइंट है लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर मुंबई शीर्ष पर पहुंच गई है। 

Trending


वहीं, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को इस मैच को हर हाल में जीतना था, लेकिन अब वह प्लेऑफ से बाहर हो गई है। कोलकाता के हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। 

कोलकाता की 14 मैचों में यह आठवीं हार रही और वह 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रहा जबकि हैदराबाद के भी 14 मैचों में से 12 ही पॉइंट हैं लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम 12 पॉइंट के साथ किसी टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement