गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 67वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना दिए। इस मैच में भी हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 62 रन बनाए।
वैसे तो गुजरात की पारी के दौरान कई सारे रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा भी आया जब हार्दिक पांड्या की पत्नी हैरान रह गई। ये घटना मैच के 10वें ओवर के दौरान हुई। ये ओवर आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल फेंक रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने इतनी जोर से बल्ला घुमाया कि बल्ला उनके हाथ से फिसल गया और स्क्वेयर लेग अंपायर के पास हवा में तैरते हुए दिखा।
इस घटना ने न केवल मैदान पर सभी को हैरान कर दिया, बल्कि हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक, जो स्टैंड में बैठी थी, वो भी पांड्या के उड़ते हुए बल्ले को देख कर चौंक गईं और उन्होंने बड़बड़ाते हुए कहा, 'ये कैसे हुआ।'
This was scary and hilarious at the same time clearly. Yes we’re amused @Natasa_Official @hardikpandya7 #IPL2022 #RCBvGT pic.twitter.com/evUwhrHUSv
— Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) May 19, 2022