Advertisement

जब हरभजन सिंह से मिले द ग्रेट खली

क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की है जिसमें उनके साथ कोई और नहीं बल्कि रेस्लिंग की दुनिया के स्टार “द ग्रेट खली” दिखाई दे रहे...

Advertisement
Image for The great khali meets harbhajan singh in jalandha cricket Images
Image for The great khali meets harbhajan singh in jalandha cricket Images ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 21, 2016 • 08:26 PM

जून 21, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की है जिसमें उनके साथ कोई और नहीं बल्कि रेस्लिंग की दुनिया के स्टार “द ग्रेट खली” दिखाई दे रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 21, 2016 • 08:26 PM

भज्जी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा द ग्रेट खली के साथ मेरे घर पर एक शानदार मुलाकात हुई। हम दोनों ने अपनी-अपनी कहानियां शेयर की। उन्होंने कहा कि खली बहुत ही साफ दिल के इंसान हैं।

Trending

उन्होंने आगे खली के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मुझे क्रिकट के मैदान पर आजमाने के लिए द ग्रेट खली तैयार हो गए लेकिन मैने रिंग पर उनका सामना करने से मना कर दिया क्योंकि मुझे अपने दातों से प्यार है।

हालांकि भज्जी ने अपना हस्ताक्षर किया हुआ बल्ला खली को गिफ्ट भी किया।

यहां पढ़े हरभजन सिंह का वो ट्विट जिसमें उन्होंने "द ग्रेट खली" के साथ हुए मुलाकात का जिक्र किया है

आपको बता दे कि द ग्रेट खली और हरभजन के बीच काफी देर बातचीत हुई। खली ने भी ट्विट करते हुए लिखा कि मैने मैने जलंधर में हरभजन सिंह से मुलाकात की, वे जितने अच्छे इंसान हैं उतने अच्छे बॉलर भी हैं।

यहां पढ़े द ग्रेट खली का वो ट्विट जिसमें उन्होंने हरभजन सिंह के साथ हुए मुलाकात का जिक्र किया है

गौरतबल है कि द ग्रेट खली और हरभजन सिंह की मुलाकात 19 जून को भज्जी के जलंधर स्थित घर में हुई।

Advertisement

TAGS
Advertisement