Image for The great khali meets harbhajan singh in jalandha cricket Images ()
जून 21, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की है जिसमें उनके साथ कोई और नहीं बल्कि रेस्लिंग की दुनिया के स्टार “द ग्रेट खली” दिखाई दे रहे हैं।
भज्जी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा द ग्रेट खली के साथ मेरे घर पर एक शानदार मुलाकात हुई। हम दोनों ने अपनी-अपनी कहानियां शेयर की। उन्होंने कहा कि खली बहुत ही साफ दिल के इंसान हैं।
उन्होंने आगे खली के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा कि मुझे क्रिकट के मैदान पर आजमाने के लिए द ग्रेट खली तैयार हो गए लेकिन मैने रिंग पर उनका सामना करने से मना कर दिया क्योंकि मुझे अपने दातों से प्यार है।