पूरी दुनिया में 'द ग्रेट खली' के नाम से पहचान बना चुके दलीप सिंह राणा, आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
हिमाचल के सिरमोर जिले के एक छोटे से गांव घिरईना के रहने वाले खली इस समय पंजाब के जालंधर में अपने रेसलिंग अकैडमी में समय बिता रहे हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें खली एक लॉन में क्रिकेट खेल रहे हैं।
इस वीडियो में खली के हाथ में बल्ला बिल्कुल छोटा नज़र आ रहा है जिसे देखकर फैंस सोशल मीडिया पर मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'सर, क्रिकेट बट पकड़ा है या चम्मच।' वहीं, एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि सर श्रीलंका में आपका इंतज़ार हो रहा है।