Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENGW vs INDW: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने पार की फोलोऑन की परिक्षा, टीम लंच तक हुई 6 रन आगे

फोलोऑन खेलने को मजबूर हुई भारतीय महिला टीम ने यहां काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बना

Advertisement
Cricket Image for The Indian Womens Cricket Team Passed The Follow On Test Against England With 6 Ru
Cricket Image for The Indian Womens Cricket Team Passed The Follow On Test Against England With 6 Ru (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 19, 2021 • 07:13 PM

फोलोऑन खेलने को मजबूर हुई भारतीय महिला टीम ने यहां काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बना लिए हैं।

IANS News
By IANS News
June 19, 2021 • 07:13 PM

भारतीय टीम ने इस तरह फोलोऑन उतार दिया है और अब वह छह रन आगे गई है। लंच के समय पूनम राउत 83 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद हैं। दीप्ति शर्मा के टीम के 171 के स्कोर पर आउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई, जिन्होंने 168 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दीप्ति और राउत के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी हुई।

Trending

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से सोफी एकल्सटन ने अब तक दो और नैटली सीवर ने एक विकेट लिया है। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 83 रन से आगे खेलना शुरू किया। शेफाली वर्मा ने अपनी पारी को 55 रन और दीप्ति शर्मा ने 18 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की।

शेफाली को एकल्सटन ने ब्रंट के हाथों कैच कराया। शेफाली ने 83 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने आठ रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी जबकि भारत की पहली पारी आज पहले सत्र में 231 रनों पर सिमट गई और इससे इंग्लैंड को 165 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई, जिसके बाद उसने भारत को फोलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया।
 

Advertisement

Advertisement