Cricket Image forभारत-इंग्लैंड डे नाइट टेस्ट में दिखा खराब नजारा, एलईडी लाइट बंद होने पर कुछ समय के (India vs England Day Night Test, Image Credit: BCCI)
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बुधवार को पहले दिन के दूसरे सेशन में करीब एक मिनट तक एलईडी लाइट बंद होने के कारण खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।
दोनों टीमों के बीच यह मैच डे-नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जा रहा है। भारत की पारी के दूसरे ओवर में एलईडी लाइट करीब एक मिनट के लिए बंद रहा। उससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर शुभमन गिल स्लिप में बेन स्टोक्सक के हाथों लपके गए। लेकिन थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया।
इसके बाद भारत की पारी के ही 12वें ओवर में भी एलईडी लाइट बंद हो गई, लेकिन इस समय कुछ ही सेकेंड के लिए खेल में व्यवधान आया और खेल फिर से शुरू हो गया।