Advertisement

'टीम इंडिया में लंबा मौका चाहता था लेकिन हार्दिक पांड्या वापस आ गए...'- वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद से वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में मौके नहीं मिल रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for The Moment Hardik Pandya Regained His Fitness Venkatesh Iyer Dropped
Cricket Image for The Moment Hardik Pandya Regained His Fitness Venkatesh Iyer Dropped (Venkatesh Iyer (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 24, 2022 • 03:35 PM

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आए। इससे पहले चोट की वजह से उन्हें थोड़ा टाइम बाहर रहना पड़ा। मध्य प्रदेश का यह ऑलराउंडर ना केवल जल्द से जल्द एक्शन में लौटने के लिए एनसीए में एक सख्त रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है,बल्कि भारतीय टीम में वापसी का भी लक्ष्य बना रहा है। हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की वापसी के बाद से वेंकटेश अय्यर की टीम में वापसी मुश्किल लग रही है इसपर अय्यर ने रिएक्शन दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 24, 2022 • 03:35 PM

क्रिकेटनेक्स्ट के साथ बातचीत के दौरान वेंकटेश अय्यर ने कहा, 'कौन होगा जो टीम इंडिया में लंबे समय तक नहीं रहना चाहता है? मैं ऐसा चाहता था, लेकिन हार्दिक भाई वापस आ गए। हार्दिक पांड्या की वापसी को मैं स्पष्ट रूप से समझ गया था। उन्होंने जो किया वह वाकई अद्भुत था। हर टीम वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट टीम चुनना चाहती है। मैं वहां रहना चाहता था, लेकिन फिर यह मेरे हाथ में नहीं था।'

Trending

वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा क्रिकेट को एक अवसर के रूप में देखा है। अगर मैं टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहा हूं, तो यह मेरे लिए आईपीएल में खेलने या घरेलू प्रतियोगिताओं में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर है। मेरा काम केवल अपनी प्रक्रिया को सही करना और सिलेक्शन की चिंता नहीं करना है। मैं टी20 और वनडे के लिए टीम में हो सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे चोट लग गई। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि जब मुझे खेलने का मौका मिले तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं और किसी और चीज की चिंता न करूं।'

यह भी पढ़ें: 'संजोने के लिए कई यादें मिलीं', नीली जर्सी में अब नहीं दिखेंगे दिनेश कार्तिक उर्फ DK

वेंकटेश अय्यर ने कहा, 'मैं कई खिलाड़ियों के संपर्क में हूं। मुझे पता था कि टीम में वापसी के लिए मुझे क्या करना है। चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग - सब कुछ। बेहतर होना कभी नहीं रुकता। मुझे तैयार रहने को कहा गया। और जैसा कि मैंने आपको बताया, हमारा सेट-अप इतना अच्छा है कि भारत नहीं तो आईपीएल, आईपीएल नहीं तो घरेलू प्रतियोगिताएं, अगर ये भी नहीं तो स्थानीय लीग। वह कभी खत्म नहीं होने वाला है। और मैं इस तरह से काम करने के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं।'

Advertisement

Advertisement