वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आए। इससे पहले चोट की वजह से उन्हें थोड़ा टाइम बाहर रहना पड़ा। मध्य प्रदेश का यह ऑलराउंडर ना केवल जल्द से जल्द एक्शन में लौटने के लिए एनसीए में एक सख्त रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है,बल्कि भारतीय टीम में वापसी का भी लक्ष्य बना रहा है। हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की वापसी के बाद से वेंकटेश अय्यर की टीम में वापसी मुश्किल लग रही है इसपर अय्यर ने रिएक्शन दिया है।
क्रिकेटनेक्स्ट के साथ बातचीत के दौरान वेंकटेश अय्यर ने कहा, 'कौन होगा जो टीम इंडिया में लंबे समय तक नहीं रहना चाहता है? मैं ऐसा चाहता था, लेकिन हार्दिक भाई वापस आ गए। हार्दिक पांड्या की वापसी को मैं स्पष्ट रूप से समझ गया था। उन्होंने जो किया वह वाकई अद्भुत था। हर टीम वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट टीम चुनना चाहती है। मैं वहां रहना चाहता था, लेकिन फिर यह मेरे हाथ में नहीं था।'
वेंकटेश अय्यर ने आगे कहा, 'मैंने हमेशा क्रिकेट को एक अवसर के रूप में देखा है। अगर मैं टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहा हूं, तो यह मेरे लिए आईपीएल में खेलने या घरेलू प्रतियोगिताओं में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर है। मेरा काम केवल अपनी प्रक्रिया को सही करना और सिलेक्शन की चिंता नहीं करना है। मैं टी20 और वनडे के लिए टीम में हो सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे चोट लग गई। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि जब मुझे खेलने का मौका मिले तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं और किसी और चीज की चिंता न करूं।'
Shikhar Dhawan Ahead Of The ODI Series Against New Zealand #CricketTwitter #NZvIND #Shikhardhawan #IndianCricket #RohitSharma pic.twitter.com/ZktgVEXjYW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 24, 2022