16 साल में सबसे अविश्वसनीय आखिरी ओवर, रिकूं सिंह ने आखिरी ओवर में जड़े 5 छक्के तो आया ये रिएक्शन
आईपीएल 2023 के 13वें मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक रोमांचक जीत दिला दी।
आईपीएल 2023 के 13वें मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक रोमांचक जीत दिला दी। रिंकू इस हारे हुए मैच को जीता देंगे इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उनके द्वारा आखिरी में ऐसा करने पर कोई विश्वास नहीं कर पा रहा था। यह आईपीएल इतिहास के 16 साल में सबसे अविश्वसनीय आखिरी ओवर था जहां किसी खिलाड़ी ने लगातार 5 छक्के जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई हो।
आपको बता दे कि आखिरी ओवर में कोलकाता को जीतने के लिए 29 रन चाहिए थे और गेंदबाजी करने यश दयाल आये थे। रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ते हुए टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। रिंकु ने इस मैच में 21 गेंद में एक चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली। उनके द्वारा खेली गयी इस पारी को लेकर फैंस ट्विटर पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:
Trending
The most incredible last over in 16 years of the IPL! Take a bow Rinku Singh. 5 6's in the last five balls to win a match is beyond belief!
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) April 9, 2023
Shardul ne #RCB ke gendbazo ka dhaga khol diya #RCBvsKKR #IPL2023
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) April 6, 2023
Yash Dayal right now#KKRvGT #Rinku pic.twitter.com/vBZpOvuDZt
— Neembu Paani (@bhoootkaal) April 9, 2023
Today Rinku Singh changed the definition of final over thriller. Last ball six wala climax suna tha, last five ball sixes sapne mai bhi nahi socha tha. Rinku, what a finisher #Rinku
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 9, 2023
#Rinku Singh in the last 7 balls he faced:
— Muha (@MuhaSRK) April 9, 2023
6, 4, 6, 6, 6, 6, 6 - 40 runs.
Most by any batter in a 7 ball phase!#GTvKKR pic.twitter.com/ZxKV0qlpyb
Lord #Rinku for you pic.twitter.com/9vS1Zmdpus
— Ajay Ahire (@Ajayahire_cric) April 9, 2023
What a Match
— Mantasha Sultan Aziz (@mantashaaziz13) April 9, 2023
This match will be remembered by everyone for so long #KKRvsGT #RINKU pic.twitter.com/MHfCU7gvLM
All hail Lord Rinku Singh. 5 sixes in 5 balls in the last over of a run chase. One of the best last over hitting in a chase that you would ever see. #KKRvGT
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 9, 2023
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विजय शंकर ने बनाये। उन्होंने नाबाद 63*(24) रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 38 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 31 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सुनील नरेन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने यह मैच 20 ओवर में 7 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 83 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान नितीश ने 29 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। अय्यर ने उनके साथ तीसरे विकेट के लिए 100(55) रन की बेहतरीन साझेदारी की। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान राशिद ने लिए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी ने लिया।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
आपको बता दे कि गुजरात के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या अस्वस्थ थे। इसलिए उनकी जगह राशिद ने कप्तानी की थी। आपको बता दे कि राशिद ने 16वें ओवर की शुरूआती तीन गेंदों पर क्रमशः आंद्रे रसेल (1), सुनील नरेन (0) और शार्दुल ठाकुर को आउट करते हुए आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक ली थी।