दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 2–0 की बढत लेने के इरादे से उतरेंगे-स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के नये टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम कल से भारत
ब्रिसबेन/नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के नये टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम कल से भारत के खिलाफ शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला में 2–0 की बढत लेने के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने एडीलेड में पहला टेस्ट 48 रन से जीता था। स्मिथ ने कहा, ‘‘ हम दूसरे टेस्ट को लेकर काफी रोमांचित है और 2–0 से जीतना चाहते हैं। एडीलेड ओवल और यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद यह अच्छी बात है कि आखिर में हमारे तेज गेंदबाजों को पिच से यहां मदद मिलेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यही वजह है कि मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है। यह पारंपरिक रूप से तेज और उछालभरी विकेट है और इस बार भी वैसे ही लग रही है।’’
पीटर सिडल को टीम से बाहर किया गया है जबकि रियान हैरिस को आराम दिया गया है। वही स्मिथ नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की जगह चौथे नंबर पर और शॉन मार्श पांचवें नंबर पर उतरेंगे। स्मिथ ने कहा, ‘‘ मैने कुछ सीनियर खिलाड़ियों और कोच से इस बारे में बात की है। मुझे लगा कि कप्तानी के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी लेते हुए मुझे चौथे नंबर पर उतरना चाहिये। मुझे नहीं लगता कि चौथे और पांचवें नंबर में बहुत अधिक फर्क है।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द
Trending