धोनी के भविष्य को लेकर हुआ फैसला,BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत
1 दिसंबर,नई दिल्ली। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि बोर्ड एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मिली हार के बाद
1 दिसंबर,नई दिल्ली। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि बोर्ड एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मिली हार के बाद धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। वर्ल्ड कप के बाद से वह भारत की वनडे और टी-20 टीम से बाहर हैं।
लेकिन गांगुली ने खुलासा किया है कि वह धोनी के भविष्य से जुड़ी जानकारी को लेकर सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं।
Trending
गांगुली ने न्यूज ऐजंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, “हमें स्पष्टता है,लेकिन कुछ खास बातें सार्वजनिक मंच पर नहीं कही जाती है। हम एमएस धोनी को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं और समय आने पर आपको पता चल जाएगा।”
बता दें कि हाल ही में धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी या फिर संन्यास पर जनवरी तक कोई निर्णय लेंगे, तब तक उनसे इस बारे में कोई सवाल ना पूछें। वहीं हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2020 में धोनी की फॉर्म को देखकर फैसला किया जाएगा कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे या नहीं।
गागुंली ने यह भी कहा है कि बोर्ड, धोनी और सिलेक्टर्स के बीच उनके भविष्य को लेकर पूरी पारदर्शिता है। एमएस धोनी जैसे चैंपियन खिलाड़ियों की बात हो तो कुछ चीजें को बंद दरवाजों में रखनी होती है।”