इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 58वां मुकाबला शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले RCB के खेमे में एक या दो नहीं, बल्कि सात धाकड़ विदेशी खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, गुरुवार, 15 मई को RCB ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से खिलाड़ियों की तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि उन्होंने सात विदेशी खिलाड़ी जिनमें नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, फिल साल्ट, लियाम लिविंग्सटोन, जैकब बैथेल, और लुंगी एनगिडी शामिल हैं, की तस्वीर साझा करते हुए ये बताया है कि वो IPL 2025 के बचे हुए टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं।
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
After those jaw-dropping teasers, it’s time for the full blockbuster show! #PlayBold #RCB #IPL2025 pic.twitter.com/Tsnj7DIgYT
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा, स्वप्निल सिंह, और रसिख सलाम ने भी टीम को जॉइन कर लिया है। गौरतलब है कि RCB के एक्स अकाउंट से विराट कोहली का एक प्रैक्टिस करते हुए फोटो भी डाला गया है, लेकिन वो कैंप में शामिल हुए है या नहीं, फिलहाल ये साफ नहीं है। बात करें अगर जोश हेजलवुड की तो खबरों के अनुसार वो भी जल्द ही स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
Morphers activated. Our are back.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
Right on time and ready to strike! pic.twitter.com/ExyTQBYshD