VIDEO : 'हार का बहाना या वाकई ये सच है', क्रिस्चियन के बाद कप्तान ने भी रोया कंडीशंस का रोना
बांग्लादेश ने सोमवार (9 अगस्त) को खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। बांग्लादेश के 122 रनों के जवाब
बांग्लादेश ने सोमवार (9 अगस्त) को खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। बांग्लादेश के 122 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 13.4 ओवरों में सिर्फ 62 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह बांग्लादेश के खिलाफ किसी पूर्ण सदस्य टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है।
इस सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने भी बांग्लादेशी परिस्थितियों पर ठीकरा फोड़ा है। इससे पहले ऑलराउंडर डैनियल क्रिस्चियन भी ये कह चुके हैं कि उन्होंने अपने पूरे करियर में बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां नहीं देखी हैं।
Trending
वेड ने 4-1 से करारी हार के बाद कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि हमारे लिए इस सीरीज में ज्यादा पॉज़ीटिव रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए ये सबसे कठिन परिस्थितियां हैं। काफी चुनौतियां थीं। लेकिन यह हमारी सीरीज नहीं थी। यह कहने का कोई बहाना नहीं है कि हमने पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेला। हम पेशेवर क्रिकेटर हैं और साल भर खेले हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाजों को उनके घरेलू हालात में खेलने का फायदा मिला।'
Matthew Wade interview#MatthewWade #BANvsAUS pic.twitter.com/dFLKw8byLx
— Shubham Sharma (@Shubham73106588) August 10, 2021
अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हार के बाद ये बहाना दे रहे हैं या वाकई क्रिस्चियन और वेड की बातों में सच्चाई है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पूरी सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए हैं और रन बनाने के लिए जूझते रहे। ऐसे में वेड का ये बताया हुआ कारण कहीं न कहीं सच है।