Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल रही लगातार हार से इंग्लैंड कप्तान जो रूट हुए निराश, अपने ही टीम के बारे में कह दी ऐसी बाते

पर्थ, 18 दिसम्बर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि आस्ट्रेलिया ने उन्हें एशेज सीरीज में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हराया है और उन्हें एक टीम के तौर पर बेहतर होना

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 18, 2017 • 19:23 PM
जो रूट
जो रूट ()
Advertisement

पर्थ, 18 दिसम्बर | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि आस्ट्रेलिया ने उन्हें एशेज सीरीज में खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हराया है और उन्हें एक टीम के तौर पर बेहतर होना होगा।

आस्ट्रेलिया ने सोमवार को वाका स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को पारी और 41 रनों से हराकर 3-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं। 

Trending


एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

रूट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस हार को सह पाना मुश्किल है। आस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला। उन्होंने हमें तीनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह हराया है। हालांकि, हमें एक टीम के तौर पर बेहतर होना होगा। हमें अब मेलबर्न जाकर चौथे टेस्ट मैच की तैयारी करनी होगी और इसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
रूट ने कहा कि उन्हें तथा उनकी टीम को इस हार से सीख मिली है और निश्चित तौर पर टीम बेहतर बनेगी।  आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement