आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। अभी प्वाइंट्स का हाल देखें तो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर काबिज है।
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगने वाला है। कारण है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश के खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज के कारण आईपीएल 2021 में भाग लेने से मना कर दिया और ऐसे में राजस्थान की टीम जिसमें इंग्लैंड के कई मुख्य खिलाड़ी शामिल है। इन खिलाड़ियों में जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और अन्य खिलाड़ी शामिल है।
इसी बीच राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल ने नेट में अलग ही तरह से अभ्यास किया। उन्होंने गीली टेनिस गेंद से, सीमेंट की पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इस दौरान सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि जयसवाल ने जिस बल्ले का इस्तेमाल किया वो बेहद ही पतला था और उन्होंने उस पतले से बैट से भी सभी गेंदों को बेहतरीन तरीके से खेला।