गाले टेस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने ऐसी पारी खेली जिसने इतिहास के पन्नों में नया अध्याय जोड़ दिया। श्रीलंका की धरती पर उन्होंने ना सिर्फ शतक पूरा किया, बल्कि श्रीलंका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से ऐसा करने वाले बल्लेबाजों की सुची में पहले स्थान पर गए हैं । कप्तान शांतो के साथ उनकी साझेदारी ने विरोधी टीम को बैकफुट पर डाल दिया। जानिए क्या खास कारनामा कर दिखाया उन्होंने।
श्रीलंका के गाले स्टेडियम में मंगलवार 17 जून से खेले जा रहे बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मुशफिकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि श्रीलंका में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ भी बन गए। उन्होंने 176 गेंदों में 5 चौकों की मदद से सेंचुरी पूरी की और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के साथ मिलकर 200+ रन की बड़ी साझेदारी कर डाली।
धीमी शुरुआत, लेकिन संभली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शुरुआती 15 ओवर में ही शादमान इस्लाम और अनामुल हक सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, मोमिनुल हक ने 33 गेंदों में तेज़ 29 रन बनाए, लेकिन उन्हें भी डेब्यूटेंट थरिंदु रत्नायके ने चलता कर दिया।