बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड टीम का धमाका, 386 रन बनाकर वर्ल्ड कप में बना दिया यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड
8 जून। जेसन रॉय की धमाकेदार 121 गेंद पर 153 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रन बना पाने में सफल रही है। इंग्लैंड की टीम ने लगातार 7वीं दफा 300 या उससे
8 जून। जेसन रॉय की धमाकेदार 121 गेंद पर 153 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रन बना पाने में सफल रही है। इंग्लैंड की टीम ने लगातार 7वीं दफा 300 या उससे ज्यादा रन का स्कोर खड़ा करने का कमाल कर दिखाया है जो वनडे क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड है।
England have become the first ever team to score 7 300-plus totals in a row in the history of ODIs. #EngvBan #CWC19
Trending
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) June 8, 2019
जेसन रॉय ने अपनी 153 रन की पारी के दौरान 14 चौके औऱ 5 छ्क्के जमाए। जेसन रॉय के अलावा जोस बटलर ने भी अपनी बल्लेबाजी से धमाका किया औऱ 44 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुए।
बटलर ने अपनी धमाकेदार पारी में 4 छक्के और 2 चौके जमाए। इंग्लैंड के हर एक बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की। जॉनी बेयरस्टो ने 50 गेंद पर 51 रन बनाए तो वहीं कप्तान मॉर्गन ने 33 गेंद पर 35 रन की पारी खेली।
क्रिस वोक्स 18 रन औऱ लियाम प्लंकट 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश के गेंदबाज इंग्लैंड बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहेदी हसन ने 2 - 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा मशरफे मुर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। गौरतलब है कि टॉस बांग्लादेश ने जीता था और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
This is now England’s highest total in ODI World Cups, going past their previous highest total of 338/8 against India at Bangalore in 2011.#ENGvBAN
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 8, 2019