This T20 World Cup is important; but career of Jasprit Bumrah is more important: Rohit Sharma (Image Source: IANS)
भारत का घरेलू सत्र श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के साथ शुरू हो रहा है लेकिन टी20 और वनडे टीमों में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत का कहीं नाम नहीं है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। सूर्यकुमार यादव को उनका उपकप्तान नियुक्त किया गया है जबकि वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपना कार्यभार संभालेंगे।
रोहित की तरह विराट कोहली और के एल राहुल भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज में केवल 18 रन बनाने वाले शिखर धवन को वनडे टीम में स्थान नहीं मिल पाया है।