आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा है कि टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी।
दिल्ली कैपिटल्स ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (45) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया।
अश्विन ने मैच के बाद कहा, "हमारे लिए यह जीत जरूरी थी। पिछले साल हम उनके करीब भी नहीं आ पाए थे। तो जीत कर अच्छा लगा। ऐसा नहीं है कि मैं बस कैरम बॉल डाल रहा हूं, मैं रिवर्स कैरम बॉल डाल रहा हूं। पावरप्ले में विकेट लेने के लिए मैने विविधता लाई है, अगर विकेट ना मिले तो 7-8 रनों का ओवर डालने की सोच होती है।"