ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश टी-20 टूर्नामेंट के तीन टीमों पर जुर्माना
ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश टी20 टूर्नामेंट के तीन टीमों पर खिलाड़ियों से करार करने से
मेलबर्न/नई दिल्ली, 14 सितम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश टी20 टूर्नामेंट के तीन टीमों पर खिलाड़ियों से करार करने से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है। इन टीमों में होबार्ट हरिकेंस, ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, सीए ने पाया कि हरिकेंस ने दो खिलाड़ियों बेन डंक औप एलेक्स हेल्स से नए करार के लिए प्रतिबंधित समयावधि के दौरान करार किया जो नियमों के खिलाफ है। हरिकेंस पर 20,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। वहीं, सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट पर इन्ही नियमों का उल्लंघन करने के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है।
Trending
सिक्सर्स ने प्रतिबंधित समयावधि मोइसेसे हेंरिक्स से करार किया। वहीं, ब्रिसबेन की टीम ने किस खिलाड़ी से करार किया है, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द