मिताली राज, एकता बिष्ट और हरमनप्रीत कौर ()
21 दिसंबर, दुबई (CRICKETNMORE)> आईसीसी ने महिला क्रिकेटर के द्वारा साल 2017 में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर साल 2017 की बेस्ट महिला वनडे टीम और टी- 20 टीम की घोषणा की है। आईसीसी की वनडे महिला टीम में भारत की लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट और महान दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राजा को शामिल किया है तो वहीं टी- 20 टीम में हरमनप्रीत कौर और एकता बिष्ट अपनी जगह बना पाने में सफल रही है।
क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS
आपको बता दें कि साल 2017 की बेस्ट महिला वनडे टीम की कमान इंग्लैंड कीदिग्गज महिला क्रिकेटर हीथर नाइट को सौंपी गई है तो वहीं टी- 20 टीम में ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बेथ मूनी को कप्तान नियुक्त किया है।