भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार दिग्गज मिताली राज, एकता बिष्ट और हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने दिया नए साल का तोहफा
21 दिसंबर, दुबई (CRICKETNMORE)> आईसीसी ने महिला क्रिकेटर के द्वारा साल 2017 में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर साल 2017 की बेस्ट महिला वनडे टीम और टी- 20 टीम की घोषणा की है। आईसीसी की वनडे महिला टीम में भारत
21 दिसंबर, दुबई (CRICKETNMORE)> आईसीसी ने महिला क्रिकेटर के द्वारा साल 2017 में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर साल 2017 की बेस्ट महिला वनडे टीम और टी- 20 टीम की घोषणा की है। आईसीसी की वनडे महिला टीम में भारत की लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट और महान दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राजा को शामिल किया है तो वहीं टी- 20 टीम में हरमनप्रीत कौर और एकता बिष्ट अपनी जगह बना पाने में सफल रही है।
क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS
Trending
आपको बता दें कि साल 2017 की बेस्ट महिला वनडे टीम की कमान इंग्लैंड कीदिग्गज महिला क्रिकेटर हीथर नाइट को सौंपी गई है तो वहीं टी- 20 टीम में ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बेथ मूनी को कप्तान नियुक्त किया है।
यहां देखिए आईसीसी के द्वारा साल 2017 की टीम में इन खिलाडियों को मिली जगह►
आईसीसी की साल 2017 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम : टैमी ब्यूमोंट, मेग लैनिंग, मिताली राज, एमी सैटर्थवेट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (कप्तान), सारा टेलर (विकेटकीपर), डेन वान निकर्क, मारिजाने काप, एकता बिष्ट और एलेक्स हार्टले.
क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS
आईसीसी की साल 2017 की सर्वश्रेष्ठ महिला टी- 20 टीम : बेथ मूनी (विकेटकीपर, आस्ट्रेलिया), दानी वाट (इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), स्टेफानी टेलर (कप्तान, वेस्टइंडीज), सोफी देविने (न्यूजीलैंड), डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मेगान स्कुट (आस्ट्रेलिया), अमांडा-जेड वेलिंगटन (आस्ट्रेलिया), लिया ताहुहु (न्यूजीलैंड), एकता बिष्ट.
मिताली राज