भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच मेंं इंग्लैंड को 2 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में युवा तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई और अंत तक नाबाद रहते हुए 72 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस 72 रनों की पारी के दौरान तिलक ने 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
तिलक ने अगर इस मैच में किसी गेंदबाज को सबसे ज्यादा रिमांड पर लिया तो वो इंग्लैंड के भरोसेमंद गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर थे। इस मैच में तिलक आर्चर पर कितने भारी पड़े इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आर्चर ने अपने टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पेल इसी मैच में डाला। आर्चर ने अपने कोटे के चार ओवरों में 1 विकेट लेकर 60 रन लुटाए।
हालांकि, एक समय इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। उन्होंने भारत के पहले दो विकेट चटकाए और घरेलू टीम पर दबाव बना दिया था लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों पर जवाबी हमला करना शुरू कर दिया। पारी के पांचवें ओवर में वर्मा ने इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की धज्जियां उड़ाईं और मैच में भारत को आगे कर दिया।
#NowPlaying #INDvENG #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndianspic.twitter.com/VkgrwNnoPr
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 25, 2025