VIDEO: तिलक वर्मा ने उड़ाई जोफ्रा आर्चर की धज्जियां, खड़े-खड़े लगाए चौके-छक्के
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टी-20 के दौरान तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 72 रन बनाए और अपनी टीम की नैय्या पार लगाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर को भी तबीयत से पीटा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच मेंं इंग्लैंड को 2 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में युवा तिलक वर्मा ने अहम भूमिका निभाई और अंत तक नाबाद रहते हुए 72 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस 72 रनों की पारी के दौरान तिलक ने 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
तिलक ने अगर इस मैच में किसी गेंदबाज को सबसे ज्यादा रिमांड पर लिया तो वो इंग्लैंड के भरोसेमंद गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर थे। इस मैच में तिलक आर्चर पर कितने भारी पड़े इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आर्चर ने अपने टी-20 करियर का सबसे महंगा स्पेल इसी मैच में डाला। आर्चर ने अपने कोटे के चार ओवरों में 1 विकेट लेकर 60 रन लुटाए।
Trending
हालांकि, एक समय इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। उन्होंने भारत के पहले दो विकेट चटकाए और घरेलू टीम पर दबाव बना दिया था लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों पर जवाबी हमला करना शुरू कर दिया। पारी के पांचवें ओवर में वर्मा ने इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की धज्जियां उड़ाईं और मैच में भारत को आगे कर दिया।
#NowPlaying #INDvENG #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndianspic.twitter.com/VkgrwNnoPr
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 25, 2025
ओवर की पहली गेंद पर वर्मा ऑफ स्टंप लाइन से हट गए और शॉर्ट बॉल को कट करके बाउंड्री लगा दी। दूसरी गेंद पर वर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर एक अच्छी लेंथ की गेंद को डीप स्क्वायर लेग फेंस के ऊपर से छक्का लगाकर छक्का जड़ दिया। अगली गेंद डॉट थी, लेकिन वर्मा ने चौथी गेंद पर एक और छक्का लगाकर ओवर से कुल 16 रन जोड़ लिए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच में नाबाद 72 रनों की पारी खेलने के साथ ही तिलक ने विराट कोहली के भारतीय रिकॉर्ड और बिना आउट हुए टी-20I में सबसे अधिक रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके साथ ही तिलक ने बिना आउट हुए लगातार चार टी-20 इंटरनेशनल पारियों में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, उन्होंने चार पारियों में बिना आउट हुए अविश्वसनीय 318 रन बनाए।