67 बॉल पर 151 रन! Tilak Varma ने पूरी की शतकों की Hat Trick, डैडी हंड्रेड जड़कर तोड़ा Shreyas Iyer का महारिकॉर्ड
Tilak Varma Century: तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत डैडी हंड्रेड ठोककर की है। इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं।
Tilak Varma Century: भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेली जा रही है जहां शनिवार, 23 नवंबर को तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मेघालय के खिलाफ डैडी हंड्रेड जड़कर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में तिलक ने हैदराबाद के लिए 67 बॉल 14 चौके और 10 छक्के ठोककर 151 रनों की पारी खेली और इसी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिये। गौरतलब है कि उन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक ठोका है।
ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
Trending
तिलक वर्मा राजकोट में शतक ठोकने के साथ ही है दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगातार तीन पारियों में सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है। मेघालय के खिलाफ 151 रनों की पारी खेलने से पहले तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए थे। उन्होंने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी। वहीं जोहान्सबर्ग में तिलक के बैट से नाबाद 122 रनों की इनिंग देखने को मिली थी।
इतना ही नहीं, वो भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट की एक पारी में 150 रन या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
Tilak Varma with three back-to-back T20 centuries #India #Cricket #MumbaiIndians #IPL pic.twitter.com/OBRMkwUGDF
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 23, 2024तोड़ा श्रेयस अय्यर का महारिकॉर्ड
मेघालय के खिलाफ 154 रनों की पारी खेलने के साथ ही तिलक वर्मा ने अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने श्रेयस अय्यर को पछाड़कर ये कारनामा किया है जिन्होंने साल 2019 में मुंबई के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए सिक्किम के खिलाफ 55 बॉल पर 7 चौके और 15 छक्के जड़ते हुए 147 रन बनाए थे।
मुंबई इंडियंस ने इतने करोड़ में किया है रिटेन
गौरतलब है कि 22 वर्षीय तिलक वर्मा आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किये गए 5 खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें एमआई ने पूरे 8 करोड़ रुपये देकर आगामी सीजन के लिए रोका है। ऐसे में ये साफ है कि वो मुंबई इंडियंस के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि ये यंग बैटर इंटरनेशनल लेवल पर भी खुद को साबित कर चुका है। वो देश के लिए अब तक 4 वनडे और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम दो सेंचुरी भी दर्ज है।