Tilak Varma Century: भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेली जा रही है जहां शनिवार, 23 नवंबर को तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मेघालय के खिलाफ डैडी हंड्रेड जड़कर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में तिलक ने हैदराबाद के लिए 67 बॉल 14 चौके और 10 छक्के ठोककर 151 रनों की पारी खेली और इसी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिये। गौरतलब है कि उन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक ठोका है।
ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
तिलक वर्मा राजकोट में शतक ठोकने के साथ ही है दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में लगातार तीन पारियों में सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है। मेघालय के खिलाफ 151 रनों की पारी खेलने से पहले तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए थे। उन्होंने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी। वहीं जोहान्सबर्ग में तिलक के बैट से नाबाद 122 रनों की इनिंग देखने को मिली थी।