श्रीलंका लेजेंड्स ने 27 सितंबर को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (RSWS 2022) के 19वें मुकाबले में बांग्लादेश लेजेंड्स को 70 रन से हरा दिया। श्रीलंका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी ऐसे में इस जोरदार जीत ने उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाया होगा। तिलकरत्ने दिलशान के नेतृत्व वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल में 29 सितंबर को ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज लेजेंड्स से भिड़ेगी।
इस मैच की बात करें तो श्रीलंका लेजेंड्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने इस टूर्नामेंट में एक और पचासा लगाकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि, इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। इस मैच में बांग्लादेशी लेजेंड्स की ढीली फील्डिंग के चलते श्रीलंका के बल्लेबाज़ हाथों में से चार रन भाग गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये कॉमेडी तब देखने को मिली जब तिलकरत्ने दिलशान और सलामी बल्लेबाज़ उदावट्टे बैटिंग कर रहे थे। उदावट्टे ने बांग्लादेशी स्पिनर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए औऱ गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद ठीक विकेटकीपर के पीछे चली गई। इस दौरान शॉर्ट थर्डमैन के फील्डर ने गेंद को पकड़ने की लेकिन गेंद स्पिन होकर थोड़ा दूर चली गई, तब तक श्रीलंकाई बल्लेबाज़ दो रन भाग चुके थे लेकिन यहां पर बांग्लादेशी फील्डर ने काफी ढीलापन दिखाया और वो गेंद को हाथ में पकड़कर आगे आराम से चलता रहा।
Oh they ran four TM Dilshan & Mahela Udawatte during the legends game vs Bangladesh pic.twitter.com/GQbcOilJ1n
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 28, 2022