30 सितंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। सचिन तेंदलुकर ने अपने करियर में कई किर्तीमान बनाए हैं जिसे तोड़ पाने वर्तमान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में जो कमाल किया है वो असाधारण है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरूआत 15 साल में ही कर दी थी। आपको बता दें कि महान सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू पद्मश्री टॉम ऑल्टर ने लिया था जिनकी 67 साल की उम्र में देहात हो गया है। भारत की वनडे टीम में अब इन पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल
टॉम ऑल्टर फिल्मों में आने से पहले वो स्पोर्ट्स रिपोर्टर थे। उन्होंने ने ही सचिन तेंदुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू लिया था। सचिन का पहला इंटरव्यू साल 1989 में लिया गया था। उस दौरान सचिन तेंदुलकर के वेस्टइंडीज दौरे पर चुने जाने की चर्चा हो रही थी लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया था।