Tom Curran (Google Search)
4 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज टॉम कुर्रन बिग बैश लीग के अगले सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स की टीम के साथ एक साल का करार किया। वह जो डेनली के बाद सिडनी की टीम में शामिल होने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर हैं।
जॉन हेस्टिंग्स के क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद टॉम कुर्रन के आने से सिडनी सिक्सर्स की टीम को मजबूती मिलेगी।
मैं बिग बिश लीग 2018-19 के लिए सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा बनाकर काफी खुश हूं। मेरे दोस्तों और खिलाड़ियों ने मुझे बताया है कि टीम का माहौल कितन शानदार है। मैं इस सब का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि मेरा सीजन शानदार रहेगा।