न्यूजीलैंड के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham Test Records) ने माउंड मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शानदा बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 15वां शतक लगाया। लैथम ने 246 गेंदों में 137 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का जड़ा और इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
लैथम ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर अपने 6000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि उन्होंने अपने करियर में 1 टेस्ट में नंबर 3 पर 1 टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है।
Tom Latham becomes the first New Zealand opener to score 6000+ runs in Test cricket.
— Rhitankar Bandyopadhyay (@_rhitankar_) December 18, 2025
6051* - Tom Latham
5260 - John Wright
2828 - Glenn Turner
2770 - Mark Richardson
2177 - Graham Dowling#NZvsWI