दिनेश कार्तिक ने बताया, इस महान दिग्गज से सीखी मैच फिनिश करने की अदा
19 मार्च, कोलंबो (CRICKENMORE)। दिनेश कार्तिक ने कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में अपनी मैच जीताऊ पारी से हर किसी को मोहित कर दिया। दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी में वहीं छाप दिखाई जो धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के
19 मार्च, कोलंबो (CRICKENMORE)। दिनेश कार्तिक ने कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में अपनी मैच जीताऊ पारी से हर किसी को मोहित कर दिया।
दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी में वहीं छाप दिखाई जो धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्षो से दिखाते आ रहे है यानि एक फिनिशर की।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कार्तिक ने केवल 8 गेंद पर 29 रन की पारी खेली और भारत को निदास ट्रॉफी का खिताब जीता दिया। दिनेश कार्तिक ने दबाव भरे माहौल में यह कमाल की यादगार पारी खेली। मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने प्रेस वार्ता में बात करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी पारी खेलने की प्रेरणा धोनी से ली।
दिनेश कार्तिक ने कहा है कि धोनी का मुझे कूल नेचर काफी पसंद आता है। जिस अंदाज में धोनी कूल रहकर मैच को फिनिश करते हैं वहीं गुण मैं उनसे सीखते आया हूं।
दिनेश कार्तिक ने आगे ये भी कहा कि अनुभवी होने से दबाव भरे माहौल में अच्छा खेलने की प्रेरणा मिली।
Watch @DineshKarthik relive the night of his life
— BCCI (@BCCI) March 19, 2018
We caught up with the man of the moment whose incredible hitting against all odds in the final of the Nidahas Trophy charmed the nation.
▶️https://t.co/coJNtz0nlz pic.twitter.com/2iTSwCaikG