Top-3 बल्लेबाज़ जिन्होंने IPL 2025 में RCB के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन, एक ने तो ठोकी है 8 हाफ सेंचुरी
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन धाकड़ खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने RCB के लिए आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का टाइटल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने जीता है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन धाकड़ खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने RCB के लिए आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आरसीबी के कैप्टन रजत पाटीदार हैं जिनकी कप्तानी के पहले ही सीजन में RCB ने आईपीएल का टाइटल जीता। रजत ने सीजन में आरसीबी के लिए 15 मैचों की 14 इनिंग में 24 की औसत और 143.77 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 312 रन ठोके। इस दौरान उनके बैट से 25 चौके, 14 छक्के और 2 हाफ सेंचुरी निकली।
ये भी पढ़ें: 10 किलो कम किया वजन और अब उड़कर पकड़ा सुपरमैन कैच, क्या आपने देखा सरफराज खान का ये जबरदस्त VIDEO
फिल साल्ट (Phil Salt)
इंग्लिश क्रिकेटर फिल साल्ट आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। साल्ट ने सीजन में आरसीबी के लिए 13 मैच खेले जिसके दौरान उन्होंने कई मुकाबलों में टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाते हुए 403 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि साल्ट ने आरसीबी के लिए सीजन में 33.58 की औसत और 175.98 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 4 हाफ सेंचुरी भी ठोकी।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टूर के लिए Team India की टेस्ट स्क्वाड का हुआ ऐलान, Shubman Gill बने भारतीय टीम के नए कप्तान
विराट कोहली (Virat Kohli)
इस लिस्ट में सबसे ऊपर आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली का नाम दर्ज है। किंग कोहली के नाम से मशहूर इस दिग्गज बैटर ने एक बार आईपीएल में अपने बैट से रनों का अंबार लगाया और 15 मैचों में 54.75 की औसत और 144.71 की स्ट्राइक रेट से 675 रन ठोके। इतना ही नहीं, विराट ने आरसीबी के लिए टूर्नामेंट में 8 हाफ सेंचुरी भी जड़ी और सीजन में साईं सुदर्शन (759 रन) और सूर्यकुमार यादव (717) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।