Sarfaraz Khan Catch: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बीते समय में अपनी फिटनेस पर खूब काम किया और करीब अपना 10 किलो वजन घटाया। गौरतलब है कि अब मैदान पर भी सरफराज की इस मेहनत का परिणाम देखने को मिल रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस भारतीय खिलाड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक बवाल कैच पकड़ते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सरफराज का ये गज़ब कैच इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी में खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में देखने को मिला। ये पूरी घटना इंग्लैंड लाइंस की पहली इनिंग के 100वें ओवर के दौरान घटी जो कि टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर करने आए थे। यहां शार्दुल ने राउंड द विकेट से गेंदबाज़ी करते हुए टॉम हैन्स को फंसाया था जो कि एक गलत शॉट खेलते हुए बॉल पर अपने बैट का बाहरी किनारा लगा बैठे थे।
इसके बाद होना क्या था, गेंद सीधा स्लिप की तरफ फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी सरफराज खान की और गई जहां उन्होंने अपनी बाईं और कूद लगाते हुए एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ लिया। आप सरफराज के कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
This is the catch of Sarfaraz I was talking about yesterday, look at the reflex and dive.
— Raazi (@Crick_logist) June 2, 2025
The work on his fitness is clearly showing.pic.twitter.com/bj1OmqCnYp