Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

हम आपको उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाये है। 

Advertisement
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 20, 2023 • 06:09 PM

वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 नवंबर से भारत में होने जा रही है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में अपने देश को रिप्रेजेंट करने का सपना हर क्रिकेटर का होता है। इसमें कई सफल हो जाते है और कई के हाथ में नाकामी लगती है। कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे है जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले की धार दिखाई है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाये है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 20, 2023 • 06:09 PM

5. एबी डिविलियर्स

Trending

5वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स काबिज है। उन्होंने वर्ल्ड कप में (2007-2015) कुल 23 मैच खेले और 63.52 के शानदार औसत की मदद से 1207 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 162* रन रहा है। 

4. ब्रायन लारा 

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। इस पूर्व क्रिकेटर ने (1992-2007) 34 मैच खेले है और 42.24 के औसत की मदद से 1225 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है। हाईएस्ट स्कोर की बात की जाए तो वो 116 रन रहा है। 

3. कुमार संगाकरा

वनडे वर्ल्ड कप (2003-2015) में खेले 37 मैचों में संगाकरा ने 56.74 के औसत से 1532 रन बनाये है। वनडे वर्ल्ड में बाएं हाथ के इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 5 शतक और 7 अर्धशतक जड़े है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 124 रन रहा है। 

4. रिकी पोंटिंग 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने वर्ल्ड कप में खेले (1996-2011) 46 मैचों में 45.86 की औसत से 1743 रन बनाये है। पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 140* रन रहा है। 

1. सचिन तेंदुलकर 

Also Read: Live Score

इस लिस्ट में पहले स्थान पर कब्जा क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर ने किया है। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर ने मेगा इवेंट में भी अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने (1992-2011) वर्ल्ड कप में कुल 45 मैच खेले है और 56.95 की औसत से 2278 रन बनाये है। इस दौरान वो 6 शतक और 15 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे है। वर्ल्ड कप में इस पूर्व क्रिकेटर का हाईएस्ट स्कोर 152 रन रहा है। 

Advertisement

Advertisement